वाहन चेकिंग अभियान चलाती पुलिस

वाहन चेकिंग अभियान चलाती पुलिस

By RAJKISHOR K | June 22, 2025 8:03 PM

कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान कटिहार-पूर्णिया फोरलेन सड़क पर रौतारा पुलिस प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया. चेकिंग अभियान के दौरान विशेष रूप से बिना हेलमेट, गाड़ी के कागजातों की अनुपस्थिति, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों पर कार्रवाई की गयी. पुलिस की इस कार्रवाई में बाइक चालकों से कुल 6000 रुपये का चालान वसूला गया. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देश पर किया गया है. आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है