भयमुक्त मतदान को पुलिस ने किया बाइक से फ्लैग मार्च

भयमुक्त मतदान को पुलिस ने किया बाइक से फ्लैग मार्च

By RAJKISHOR K | November 9, 2025 7:16 PM

बरारी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने को लेकर बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के नेतृत्व में बाइक फ्लैग मार्च संध्या में निकाली गयी. फ्लैग मार्च बरारी थाना से निकल कर बरारी हाट, सिवाना, रौनिया, बरैटा, सेमापुर बंका, सिक्क्ट, जगदीशपुर, बिशनपुर, बकिया रानीचक, शिशिया, राजापाखर, हरिशपुर, भण्डारतल, उचला, काढागोला घाट, सोती, गुरुमेला, बैसाखा घाट, मरघीया, बरारी सहित थाना क्षेत्र में बाइक पुलिस अद्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने को पुलिस भ्रमण कर जनता को संदेश दिया. फ्लैग मार्च कर अपराधी के अन्दर संवैधानिक भय से हड़कम्प मचा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है