कोच अक्षय आनंद के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, जीता गोल्ड मेडल

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में एयर रायफल शूटिंग के लिए कोचिंग देकर उनके खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर अपने राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

By RAJKISHOR K | November 4, 2025 7:44 PM

बलिया बेलौन. आजमनगर प्रखंड के जयप्रकाश नगर बलतर व वर्तमान में सालमारी निवासी किसान बच्चा लाल सिंह के छोटे पुत्र अक्षय आनंद ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून में एयर रायफल शूटिंग के लिए कोचिंग देकर उनके खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर अपने राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया की अंडर 16 एयर राइफल 10 मीटर इवेंट में 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी राधिका थापा ने अपने अचूक निशाने से इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीत कर नाम रोशन किया है. राधिका ने यह कारनामा 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग इवेंट में किया है. चार सेट के इस खेल में राधिका ने 400 में से 399 अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. कोच अक्षय आनंद ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि कटिहार के एक छोटे से गांव से निकल कर कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से उत्तराखंड आये हैं. यहां से पूर्व में वह राज्य स्तरीय चैंपियन रहे हैं. बाद में शूटर्स वर्ल्ड एकेडमी में कोचिंग का अवसर मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास कर रहा हूं. उनके कोचिंग से राधिका थापा गोल्ड जीतने के साथ रिया नेगी 385, मेहुला राना 380, आर्य डिमरी 365 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है. इस चैंपियनशिप में देश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें उत्तराखंड प्रथम, राजस्थान द्वितीय, पंजाब तीसरे स्थान पर रहा. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिहार खेल एकेडमी में अवसर मिला तो सेवा देंगे. बेटे की इस सफलता पर मां मधुलता सिंह फूले नहीं समा रही हैं. अक्षय आनंद की इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है