कांटाकोश में किया गया पौधारोपण
कांटाकोश में किया गया पौधारोपण
मनिहारी मनिहारी प्रखंड के कांटाकोश में समाजसेवी स्व शिवगोपाल पांडे के पुत्र व अन्य परिजन ने पौधारोपण किया. कुछ दिन पूर्व समाजसेवी का निधन 95 वर्ष की उम्र हो गया था. बढ़ती उम्र के पड़ाव में भी पर्यावरण को लेकर जागरूकता चलाते थे. वे पर्यावरण प्रेमी थी. पौधरोपण के प्रति काफी लगाव था.संकल्प लिया था कि पौधरोपण के प्रति एक जागरूकता अभियान चलायेंगे. गाजे-बाजे के साथ वृक्ष का विवाह भी कराया था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. उनकी कार्य की प्रशंसा प्रखंड से राज्य स्तर तक हुई थी. उनके निधन पर उनके पुत्रों ने अब पौधरोपण की जिम्मेवारी संभाल ली है. उनके पुत्र श्रीकांत पाण्डेय, सुशील पांडेय, श्रीराम पाण्डेय, मनोज पांडेय, संजय पांडेय आदि ने बताया कि उनका जो भी सपना था. उसे पुरा किया जायेगा. पौधा लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
