बहू बेटियों को अकेले घर से बाहर जाने देने में डरते थे लोग, नीतीश

बहू बेटियों को अकेले घर से बाहर जाने देने में डरते थे लोग, नीतीश

By RAJKISHOR K | November 5, 2025 6:58 PM

हसनगंज (कटिहार) जिले के हसनगंज प्रखंड स्थित नयाटोला चांपी रोड में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. नीतीश कुमार व राज्यसभा सांसद सह जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया. पहले की सरकार में सिर्फ हिंदू मुस्लिम की लड़ाई होती थी. दंगा जैसी स्थिति बनी हुई थी. लोग शाम होते ही घर में दुबक जाते थे. अपनी बहू बेटियों को अकेले घर से बाहर जाने देने में डरते थे. लेकिन हमलोगों की सरकार बनने के बाद ऐसी सब गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगा है. लोग निडर होकर रातों-रात सफर करते हैं. किसी को कोई समस्या नहीं होती है. हमलोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास किया है. बच्चियों को प्रोत्साहन राशि, साईकिल सहित क्षेत्र में हाई स्कूल व काॅलेज बनाने का काम किया. उन्होंने इस दौरान कब्रिस्तान की घेराबंदी, मंदिर का सौन्दर्यीकरण, मुफ्त बिजली सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया. जनसभा में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार भारत की विकास में एक अहम भूमिका निभा रहा है. बिहार सरकार को केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है. हमलोग मिलकर बिहार और भारत को आगे बढ़ा रहे हैं. आपलोग लोभ लालच में इधर-उधर नहीं कीजिएगा. एनडीए समर्थित उम्मीदवार को मत दीजिए और एनडीए की सरकार बनाइये. जनसभा के अंत में उन्होंने मंच पर मौजूद कटिहार विधानसभा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद तथा बरारी विधानसभा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार विजय सिंह निषाद को माला पहनाया और उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी. जनसभा में मुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग चिलचिलाती धूप में बैठे रहे. प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रमुख नीलू देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास, ज्योतिष कान्त कुंवर, समाजसेवी गौतम कुमार, विकास विश्वास सहित कार्यकर्ता व समर्थक आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है