बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे लोग, सड़क किनारे तंबू लगाकर काट रहे जिंदगी
बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे लोग, सड़क किनारे तंबू लगाकर काट रहे जिंदगी
अमदाबाद प्रखंड के नगर पंचायत सहित सभी पंचायतों के विभिन्न गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से प्रखंड में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र जलमग्न हो गया है. लोग महानंदा बंद व ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं. जियामारी महानंदा बांध, जलेबी टोला प्रधानमंत्री सड़क पर व गोलाघाट शंकर बांध, लक्खी टोला रिंग बांध सहित अन्य स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. तंबू लगाकर जिल्लत भरी जिंदगी जीने को भी बस हो गये हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. दूषित पानी पीने को विवश हैं. बुधवार को पूरे दिन बारिश भी हो रही थी. जिससे बाढ़ पीड़ित परिवारों के और अधिक परेशानी बढ़ गई है. बाढ़ का पानी प्रखंड मुख्यालय में भी प्रवेश कर गया है. वहीं प्रखंड संसाधन केंद्र अमदाबाद में भी बारिश के पानी से बाढ़ जैसी हालत बनी हुई है. कुल मिलाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी हो जाने से लोगों की स्थिति दयनीय हो गई है. इसमें सबसे अधिक मजदूर तबके के लोगों को अधिक परेशानी उठाना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. जिससे बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत मिली है. कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत समिति विभिन्न पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए 41 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को आवागमन के लिए सरकारी स्तर पर 18 नाव का परिचालन किया जा रहा है. नगर पंचायत समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 9850 पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने आगे बताया कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचडी विभाग को चिन्हित स्थानों पर चापाकल लगाने के लिए रिपोर्ट किया गया है. नाव से स्वास्थ्य सुविधा करायी जा रही उपलब्ध उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के ओर से नाव चलंत मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच नाव से भ्रमण कर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करा रही है. प्रखंड के नया टोला गोविंदपुर एवं भोलामारी सहित अन्य गांव में भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई है. नाविक ऋषि महलदार मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
