सदर अस्पताल में ओपीडी तीन दिनों के लिए बंद

कटिहार : सदर अस्पताल के कई चिकित्सकों, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एतिहात के तौर पर अस्पताल में रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह में चार घंटे तथा शाम में चलने वाले दो घंटे ओपीडी सेवा को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बैरंग निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar | July 5, 2020 9:05 AM

कटिहार : सदर अस्पताल के कई चिकित्सकों, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एतिहात के तौर पर अस्पताल में रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह में चार घंटे तथा शाम में चलने वाले दो घंटे ओपीडी सेवा को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बैरंग निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

सिविल सर्जन ने जारी किये पत्र में कहा

सिविल सर्जन ने जारी किये पत्र में कहा है कि सदर अस्पताल कटिहार के चिकित्सक एवं चिकित्सक कर्मियों के कोविड-19 के संक्रमित होने के कारण सदर अस्पताल कटिहार में तात्कालिक प्रभाव से ओपीडी प्रतिरक्षण एवं एनसीडी का कार्य तात्कालिक प्रभाव से छह जुलाई तक बंद किया जाता है. पत्र में कहा गया है कि आपातकालीन सेवा के चिकित्सक, कर्मी द्वारा ही आइसोलेशन सेंटर, एएनएम स्कूल एवं रैन बसेरा में भरती रोगियों की आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे.

गौरतलब हो कि सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच चार घंटे का चलने वाले ओपीडी में इलाज कराने के लिए शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष, बच्चे इलाज कराने पहुंचे थे. उन्हें जब पता चला कि ओपीडी सेवा सोमवार तक के लिए बंद कर दी गयी है तो निराश होकर घर लौट गये.

Next Article

Exit mobile version