रसोईया व सहायक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया

रसोईया व सहायक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 6:54 PM

अमदाबाद प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद में रसोईया व सहायक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का बीडीओ दुर्गेश कुमार व प्रखंड साधन सेवी शरबत बानो ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. शाह सिकंदर जुल्करनैन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रसोईया व सहायक को मध्यान भोजन बनाते समय पौष्टिकता, स्वच्छता तथा सतर्कता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. इस दौरान प्रोजेक्टर मशीन के माध्यम से भी उन्हें जागरूक किया गया. प्रशिक्षण में संकुल उत्क्रमित मध्य विद्यालय चामा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोलामारी, मध्य विद्यालय जनता गोपालपुर आदि संकुल के रसोइया भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, जयशंकर मंडल, गोपाल चंद्र सहित अन्य लोक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है