एक दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 16 टीमों ने लिया हिस्सा
प्रखंड स्थित नयाटोला बेरोजगार खेल मैदान में हसनगंज युवा क्लब की अगुवाई में एक दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
हसनगंज. प्रखंड स्थित नयाटोला बेरोजगार खेल मैदान में हसनगंज युवा क्लब की अगुवाई में एक दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन सद्दाम हुसैन व हारुन रशिद ने फीता काटकर किया. समाजसेवी सद्दाम हुसैन ने कहा कि हसनगंज में पहली बार वॉलीबॉल डे-नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जो हम हसनगंज प्रखंड वासियों के लिए गौरव की बात है. अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनका हौसला अफजाई करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ समाज में एक आपसी भाईचारा कायम होता है. खेल के दौरान युवाओं में अनुशासन की पहली सीख मिलती है. बताया इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच मोंगरा वर्सेस चांपी टीम के बीच हुआ. मौके पर हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूरी रात 16 टीमों के द्वारा खेल खेला जायेगा, जिसमें विजेता टीम को 15 हजार नगद व ट्रॉफी से नवाजा जायेगा. साथ ही उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. मंच का संचालन अशफाक आलम ने किया. इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष कृष्णा सिंह राजपूत, मुर्तजा, तसलीम, सचिव अशफाक, साबिर, कोषाध्यक्ष कमरुल सहित सदस्य जमाल, हाशिम, जवादुल एवं समस्त हसनगंज नयाटोला चंपी वासी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
