दूसरे जुम्मे पर मस्जिदों में बड़ी तदाद में नमाजियों ने की नमाज अदा
दूसरे जुम्मे पर मस्जिदों में बड़ी तदाद में नमाजियों ने की नमाज अदा
कोढ़ा, रमजान के पवित्र महीने के दूसरे जुम्मे पर कोढ़ा प्रखंड एवं नगर पंचायत की सभी मस्जिदों में बड़ी तादाद में नमाजी देखे गये. हर मस्जिद में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां छोटे-बड़े, नौजवान और बुजुर्ग सभी ने मिलकर जुम्मे की नमाज अदा की. इस खास मौके पर मुस्लिम समाज में गहरी आस्था और उत्साह का माहौल देखा गया. रमजान का महीना इबादत और नेकी का महीना होता है, और इस पवित्र महीने के दूसरे जुम्मे की खास अहमियत मानी जाती है. इस मौके पर हर मस्जिद में जबरदस्त भीड़ रही. मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो.नमाज में हर उम्र के लोग शामिल हुए. नौजवानों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ अल्लाह की बारगाह में सजदा किया. मस्जिदों में कुरान की तिलावत की गई और इमामों ने रमजान की अहमियत पर तकरीर पेश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
