प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जागरूकता अभियान शुरू

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जागरूकता अभियान शुरू

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 6:36 PM

– एसडीओ आकांक्षा आनंद ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना बारसोई अनुमंडल मुख्यालय स्थित बिजली विभाग परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को जागरूकता वाहन को एसडीओ आकांक्षा आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिजली विभाग के प्रमंडल अभियंता परवेज अहमद खा, कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, सहायक अभियंता इमरान नजर, कनीय अभियंता आफताब आलम अंसारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. एसडीओ आकांक्षा आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी यह महत्वाकांक्षी योजना लोगों के बिजली खर्च को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है. सौर ऊर्जा न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में सहायक है. बल्कि इससे आम लोगों को किफायती एवं सतत बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी. सरकार इसके लिए विशेष सब्सिडी प्रदान कर रही है. लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए. प्रचार वाहन अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों, गांवों और बाजारों में जाकर लोगों को योजना से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायेगा. वाहन के माध्यम से योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, सब्सिडी की पूरी जानकारी ऑडियो संदेशों, पंपलेट वितरण व स्थल वार संवाद के जरिए आम जनता तक पहुंचाई जायेगी. कार्यक्रम के दौरान बारसोई में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त कर चुके पांच लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया. सम्मानित लाभार्थियों ने योजना को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है. स्थानीय लोगों ने जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे अधिक से अधिक लोग इस योजनाओं से जुड़कर स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है