निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर सांसद ने संसद में उठाया सवाल

निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर सांसद ने संसद में उठाया सवाल

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 6:38 PM

– कटिहार को 278 करोड़ की योजना की मिली है स्वीकृति कटिहार स्थानीय सांसद तारिक अनवर की ओर से लोकसभा में पूछे गए प्रश्न पर पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने अपना विस्तृत उत्तर प्रस्तुत किया है. सांसद ने बिहार विशेषकर अपने लोकसभा क्षेत्र कटिहार जिले में विद्युतीकरण की वास्तविक स्थिति, योजनाओं की प्रगति, ढांचागत उपलब्धता और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता से जुड़ा सवाल उठाया था. मंत्रालय की ओर से उत्तर में बताया बिहार सरकार के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली अवसंरचना की उपलब्धता पर्याप्त बतायी. केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, आईपीडीएस और सौभाग्य योजना के माध्यम से देशभर के सभी बसे हुए गांवों का विद्युतीकरण 2018 तक पूरा किया है. बिहार में कुल 2906 गांव तथा कटिहार ज़िले में 934 गांव विद्युतीकृत किये गये है. सौभाग्य योजना के तहत देशभर में 2.86 करोड़ तथा बिहार में 32,59,041 घरों का विद्युतीकरण हुआ. कटिहार ज़िले में 2,13,906 बीपीएल परिवार तथा सौभाग्य योजना से 3,47,597 परिवार को बिजली सुविधा से जोड़े गये है. आरडीएसएस योजना के तहत बिहार में 12,581 करोड़ तथा कटिहार के लिए 278 करोड़ योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है. सब स्टेशन उन्नयन, ट्रांसफॉर्मर स्थापना, फीडर सेग्रिगेशन और स्मार्ट मीटरिंग जैसे कार्य शामिल है. जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद तारिक अनवर लगातार कटिहार और सीमांचल की बिजली व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाने के लिए सदन में आवाज़ उठाते रहे है और आगे भी जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. हर घर तक गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना सांसद का संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है