प्रावि बैसागोविंदपुर के बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली
प्रावि बैसागोविंदपुर के बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली
बरारी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बैसागोविंदपुर में बच्चों संग शिक्षकों ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने, नियमित स्कूल जाने के लिए नामांकित बच्चों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. शिक्षा जागरूकता रैली गांव टोला से गुजरते आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे. अनपढ़ रहना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप, हम भी स्कूल जायेंगे. पिता का मान बढ़ायेंगे आदि नारों का उद्घोष करते हुए बच्चों ने संपूर्ण पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. नव पदस्थापित प्रधान शिक्षक बिपिन कुमार चौधरी ने बताया कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की उन्नति के लिए शिक्षा का अलख जगाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों के लगातार प्रयास किया जा रहा है. अधिकांश बच्चे अत्यंत गरीब परिवार से हैं. ऐसे बच्चों की विद्यालय में लगातार उपस्थिति व ठहराव एक बड़ी चुनौती है. चुनौती को स्वीकार कर हम सभी लोग लगातार मेहनत कर रहे हैं. इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी. शिक्षा समिति के अध्यक्ष जमशेद बताते हैं कि प्रधान शिक्षक के आने से विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर हो पूरा सहयोग दे रहे हैं. ताकि बच्चों की उपस्थिति में काफी बढ़ोत्तरी हो. पूर्व वार्ड सदस्य मो यूसुफ के अनुसार विद्यालय में शौचालय, कमरे और चार दिवारी का अभाव है. मुखिया अब्दुल मतीन ने कहा कि हाल में ही संपर्क मार्ग के लिए ढलाई रोड का निर्माण कराया गया है. जल्द ही कमरा और चार दिवारी निर्माण के लिए उचित कदम उठाया जायेगा. स्थानीय जिला परिषद शरीफ खान ने बहुत जल्द शौचालय निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही. रैली को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक नजरुल हक, मोजीबुर रहमान, सितारा प्रवीण, नूरकेश खातून, तजकेरा खातून, शिक्षा सेवक हबीब, अनरजीत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
