11 जुलाई को पेंशनधारियों के खाते में नयी दर से पेंशन राशि भेजेंगे मुख्यमंत्री
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बढ़े हुए दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का डीबीटी किये जाने के संबंध में तैयारी की समीक्षा की गयी.
कटिहार के तीन लाख चार हजार 831 लाभुकों को मिलेगी बढ़ी हुई राशि
विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने की तैयारी की समीक्षा
कटिहार. समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एवं जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बढ़े हुए दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का डीबीटी किये जाने के संबंध में तैयारी की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार, आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनीषा कुमारी एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार शामिल हुए. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जुलाई को प्रस्तावित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पहली बार नयी दर से पेंशन की राशि के अंतरण से संबंधित जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के निदेश के आलोक में समीक्षा की गयी. बताया गया कि कटिहार जिला अंतर्गत कुल पेंशनधारियों की संख्या तीन लाख चार हजार 831 है. जिसे पूर्व में 400 रुपये की राशि दी जा रही थी. माह जून का सभी पेंशनधारियों को बढ़े हुए राशि 1100 रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाना है. मुख्यमंत्री द्वारा एक साथ जिला में सभी पेंशनधारियों को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अवगत कराते हुए उनके खाते में बढ़े हुए राशि का अंतरण किया जायेगा. इस लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी पेंशनधारी अपने मोबाइल पर हस्तांतरित राशि को देख सकते हैं. इसी क्रम में जिला में सभी पेंशनधारियों को बढ़े हुए राशि का अवगत कराने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा सभी जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से जिला के सभी वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की ओर से मोबाइलाइजेशन किया जाना है. इस क्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक की ओर से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
