विस चुनाव: मतदान कार्य से जुड़े अधिकारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

विस चुनाव: मतदान कार्य से जुड़े अधिकारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

By RAJKISHOR K | September 6, 2025 6:45 PM

– 152 मास्टर ट्रेनर को चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को चुनाव कराने का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए आने वाले दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे. मतदान कराने की प्रक्रिया में शामिल होने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है. स्थानीय विकास भवन के सभागार में शनिवार को प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन की प्रक्रिया और सुचारू निर्वाचन संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के अलावा कोषांग से जुड़े व जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने जिले के चयनित मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश, भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम प्रावधान और ईवीएम व वीवीपैट की समुचित हैंडलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की अवधारणा को यथार्थ में साकार करने के लिए प्रशिक्षुओं को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. इन प्रमुख बिन्दुओं पर दिया गया प्रशिक्षण जिले के प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों को मतदान केंद्र पर प्रक्रियात्मक अनुशासन एवं कर्तव्य निर्वहन की जानकारी दी गयी. मतदान कर्मियों द्वारा प्रपत्रों की त्रुटिरहित पूर्ति की तकनीकी जानकारी दी गयी. ईवीएम व वीवीपैट के संचालन, सीलिंग, ट्रबलशूटिंग और मॉक पोल की प्रक्रिया के बारे में बताया गया. मतदाताओं के विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए पारदर्शिता बनाये रखने के उपाय बताये गये. साथ ही दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष श्रेणी के मतदाताओं के लिए सुलभ मतदान की व्यवस्था करने की जानकारी दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चौधरी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर की भूमिका मात्र एक प्रशिक्षक की नहीं, बल्कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी की है, जो प्रशिक्षण के माध्यम से प्रत्येक पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मी व मतदान कार्य मे लगने वाले कर्मियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सूक्ष्मताओं से परिचित कराते है. आने वाले दिनों में निर्वाचन कार्य में लगाये जाने वाले यह सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे. शनिवार को आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 152 मास्टर ट्रेनर को तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है