एनएफआर ने माल लोडिंग में 29.3% की वृद्धि की हासिल की
एनएफआर ने माल लोडिंग में 29.3% की वृद्धि की हासिल की
कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार सहित जोन के अन्य रेल मंडल में अपने ग्राहकों की सेवा व अंतिम उपयोगकर्ताओं तक आवश्यक वस्तुओं की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास कर रहा है. नवंबर माह के दौरान एनएफआर ने 0.908 मिलियन टन (एमटी) माल लोडिंग करने में सफलता हासिल की. जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 29.3% की वृद्धि है. कुल मिलाकर, मौजूदा वित्तीय वर्ष के नवंबर तक, एनएफआर ने 7.298 मिलियन टन माल लोड किया. जो पिछले वर्ष की 6.851 मिलियन टन की उपलब्धि से अधिक है. यह 6.5% की बढ़ोतरी है. सीमेंट लोडिंग में 405.3% व उर्वरक में 242.9% की वृद्धि नबंबर माह में, कई सामग्रियों के माल लोडिंग में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. सीमेंट लोडिंग में 405.3% की जबरदस्त वृद्धि हुई, जबकि उर्वरक में 242.9% की वृद्धि दर्ज की गई. डोलोमाइट लोडिंग में 99.1% की वृद्धि हुई और कोयला लोडिंग में 460% की बड़ी उछाल देखी गई। अन्य सामग्रियों में, स्टोन चिप्स में 158.8% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई और बांस लोडिंग 55% बढ़ा है, जो पूरे क्षेत्र में निर्माण से जुड़ी सामग्रियों की अधिक मांग और परिवहन को दिखाता है. माल लोडिंग में निरंतर वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है. इस बढ़ती प्रवृत्ति ने न केवल इस क्षेत्र की आर्थिक परिदृश्य को सुदृढ़ किया है, बल्कि एनएफआर के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विकास के पथ पर अग्रसर, एनएफआर तकनीकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य सेवा विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाना है तथा माल परिवहन में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करना है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
