विधानसभा चुनाव में एनडीए सातों सीट पर दर्ज करेगी जीत
विधानसभा चुनाव में एनडीए सातों सीट पर दर्ज करेगी जीत
कटिहार मतदान के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है. शहर में कई चर्चा भी शुरू हो गई हैं. यहां तक की लोगों का कहना है कि कटिहार सदर की सीट भाजपा बनाम भाजपा हो गया है. शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं ने पत्रकारों को संबोधित किया. बरारी के पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने दावा किया कि कटिहार के सात सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के विरोध में जो भी भाजपा के नेता हो या कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. अपने विरोधी दल के साथ बने हुए हैं. भाजपा उन्हें कभी नहीं माफ करेगी. ऐसे लोगों चिन्हित कर लिया गया है. बहुत जल्द उन पर कार्रवाई होगी. मेयर के कार्यों पर भाजपा विधायक अर्चन डालते रहें इस सवाल पर पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक का काम अलग होता है. एक महापौर का काम अलग होता है. यदि ऐसा था तो पहले ही महापौर ने इसकी आवाज क्यों नहीं उठायी. प्रेस वार्ता में मुख्य तौर पर छत्तीसगढ़ के विधायक ललित चंद्राकर, महेंद्र झा, सौरभ मालाकार, गोविंद अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
