एनडीए के लोग बिहार जिंदाबाद के नारे लगते हैं, महागठबंधन के लोग सहाबुद्दीन जिंदाबाद कहते हैं.. मनोज तिवारी
एनडीए के लोग बिहार जिंदाबाद के नारे लगते हैं, महागठबंधन के लोग सहाबुद्दीन जिंदाबाद कहते हैं.. मनोज तिवारी
फलका छठ बिहारियों के लिए महापर्व है, उसी तरह चुनाव भी लोकतंत्र का महापर्व है. इस महापर्व से आस्था जुड़ी है. राहुल गांधी छठ पूजा क़ो ड्रामा बताते है. जनता 11 नवंबर को उनको सबक सिखायेगा. शुक्रवार को यें बातें फलका के शिव नारायण उच्य विद्यालय बरेटा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित जनसभा में दिल्ली के सांसद सह भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी ने कही. यह महागठबंधन नहीं है. यह ठगबंधन है. एनडीए के लोग बिहार जिंदाबाद का नारा लगाते है वही महागठबंधन के लोग सहाबुद्दीन जिंदाबाद का नारा लगाते है. दूसरे तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ रही है. जो खुशहाली के प्रतीक है. 15 वर्षो के जंगल राज से एनडीए ने बिहार वासियों मुक्ति दिलाया है. आज सुशासन और जनता का राज है. पहले बिहारी कहलाना शर्म की बात थी. आज बिहारी कहलाना गर्व की बात है. उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस त्योहार कठिन श्रद्धा के साथ हम बिहार वासी मानते हैं. उसे राहुल गांधी ड्रामा कहा है. बिहार वासी कभी भूलेगा नहीं. जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में जनता देगी. उन्होंने इस दौरान अपना भोजपुरी गाना…सुनो हो बिहार के लाला गा कर जनसभा में उपस्थित लोगों को एनडीए प्रत्याशी कविता पासवान के पक्ष में वोट करने की अपील की. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी भाषा में एनडीए सरकार की जमकर तारीफ करते हुए अपने आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच संथाली भाषा में एन डीए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि एन डीए की सरकार ने आदिवासी समाज की बेटी द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. उन्होंने अपने आदिवासी समुदाय के लोगों से एनडीए प्रत्याशी कविता पासवान के पक्ष में एक जुट होकर वोट करने की अपील की. जनसभा की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार मंडल ने की. जबकि मंच संचालन संजय झा ने किया. मौके पर अयोध्या के विधायक अजय सिंह, रामनाथ पांडेय, प्रमुख दीपशिखा सिंह, जिला पार्षद गायत्री कुमारी, संजय पटेल, बलराम साह, अमित गुप्ता, राजेश रंजन, परमानंद शर्मा सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता व समर्थक मौजद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
