जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस धूमधाम से मना
जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस धूमधाम से मना
कोढ़ा जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार के प्रांगण में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश को लाइव टेलीकास्ट विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में किया. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक सफलता पर पुनः देशवासियों को बधाई दी. छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका भावना वर्मा एवं भौतिक शिक्षक रजनीकांत संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के छात्र- छात्राएं कोयल कुमारी, मुस्कान, सौम्या रानी, शांभवी, स्नेहा, आरोही राज, आरोही प्रिया, आदित्य कुमार, सैदमैन गुहार, अंकित कुमार, सेफ़वान अली, अर्णव कुमार, माही कुमारी, आकृति, श्रेयसी, मनीष कुमार के द्वारा चंद्रयान 3 से संबंधित मॉडल बनाया गया. उसे प्रदर्शित किया गया. प्राचार्य प्रखर ज्योति ने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता ने भारत को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई दी है. यह हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा धैर्य और परिश्रम का परिणाम है. हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी भी इस प्रेरणा से विज्ञान के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. वरीय शिक्षक मनोरंजन कुमार ने कहा जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार चंद्रयान 3 से संबंधित है. इस विद्यालय का एक इसरो वैज्ञानिक साबिर आलम (जो कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल का निवासी है) चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के लिए बने टीम सदस्यों में शामिल है. इस नवोदय विद्यालय की छात्रा शिल्पी गर्गमुख केंद्र शासित प्रदेश भारत सरकार आर्मी में पहली महिला ऑफिसर बनकर देश की सुरक्षा कर रही हैं. कार्यक्रम की सफलता में विज्ञान शिक्षक संजय कुमार, संदीप कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक डॉ बी एन कुमार, दीपक कुमार दिनकर, प्रमोद कुमार सहित अन्य सभी शिक्षक व कर्मचारी का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
