नेशनल पब्लिक स्कूल में वंदे मातरम स्मरण उत्सव का आयोजन
नेशनल पब्लिक स्कूल में वंदे मातरम स्मरण उत्सव का आयोजन
मनिहारी नेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में वंदे मातरम स्मरण उत्सव का आयोजन किया गया. छात्रों में एकता व बलिदान के मूल्यों को उजागर करने तथा मातृभूमि के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजन हुआ. वन्दे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर वन्दे मातरम् स्मरणोत्सव का आयोजन किया. वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. शुभारम्भ स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी रामेश्वर पाण्डेय ने तथा संचालन उपप्राचार्य जय नारायण राय, संयोजन शिक्षिका स्वेता कुमारी ने किया. मैनेजिंग ट्रस्टी रामेश्वर पाण्डेय ने स्कूली छात्रों को कहा कि वन्दे मातरम् हमारी आजादी के आंदोलन को प्राण देने वाली प्राण-वायु सादृश्य महामंत्र रहा है. अंग्रेजी हुकुमत के आदेशानुसार गॉड सेव द क्वीन गाने की अनिवार्यता के विरुद्ध राष्ट्रीय स्वाभिमान से प्रेरित होकर बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा इस महान गीत की रचना आज से 150 वर्ष पूर्व की गई थी. उसी राष्ट्रीय स्वाभिमान का स्मरण करने और उस भाव को नई पीढी में प्रवाहित करने के लिए आज का आयोजन है. ट्रस्टी डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय, शिक्षिका रुमा गुहा, श्वेता कुमारी, विजय कुमार राय, अजय कुमार राय, रुमा गुहा, मधुमिता गुप्ता, विजय कुमार परिहार, नवीन कुमार सिन्हा, पियुष कुमार, आशुतोष कुमार वर्मा, प्रिया कुमारी, आंचल कुमारी, आनम परवीन, मनीष कुमार, पूजा कुमारी, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, खुशबू खातून, रुपम कुमारी, रिया कुमारी, राज कुमार यादव, बिरबल कुमार सिंह, कौशल कुमार यादव, निर्मल यादव, राधेश्याम, आलोक कुमार,रोहित पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
