नगर पंचायत कोढ़ा बनायेगा ट्रैफिक स्टैंड, जाम से मिलेगी राहत

नगर पंचायत कोढ़ा बनायेगा ट्रैफिक स्टैंड, जाम से मिलेगी राहत

By RAJKISHOR K | June 11, 2025 7:11 PM

– जल्द होगी पुलिस की तैनाती कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चौक पर लगातार लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. मुख्य पार्षद ने ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती सुनिश्चित करने के लिए पहल की है. कोढ़ा विधायक ने भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया. जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी मांग पर एसपी ने आश्वस्त किया कि यदि गेड़ाबाड़ी चौक पर ट्रैफिक स्टैंड का निर्माण कराया जाता है, तो वहां तत्काल ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी जायेगी. एसपी के निर्देश के आलोक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने गेड़ाबाड़ी चौक पर ट्रैफिक स्टैंड निर्माण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिया है. नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति ने इस प्रस्ताव को हाल ही में पारित किया है. अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लोगों का कहना है गेड़ाबाड़ी चौक, स्कूल और बाजार के निकट होने के कारण बेहद व्यस्त रहता है. जाम की समस्या से न सिर्फ यातायात बाधित होता है. बल्कि बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में भी काफी कठिनाई होती है. ट्रैफिक स्टैंड बन जाने से न केवल जाम की समस्या का समाधान होगा. बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है