फलका में दिन दहाड़े अपराधियों ने किसान की बेटी को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर
फलका में दिन दहाड़े अपराधियों ने किसान की बेटी को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर
फ़ोटो 7 कैप्शन- घटना स्थल पर पहुंची पुलिस फोटो 8 कैप्शन- घायल महिला इलाजरत फलका चुनाव की तैयारी के बीच सोमवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने एक किसान के घर में घुसकर ताबरतोड़ फयरिंग कर दहशत फैल दिया. गोलीबारी में अपराधियों ने किसान की गर्भवती पुत्री मधु देवी 25 को सीने में गोली मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप जख्मी हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद घटना स्थल पर कोढ़ा व फलका पुलिस पहुंची. फिलहाल घटना स्थल छावनी में तब्दील हो गया है. घटना जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी निषाद टोले में सोमवार की सुबह करीब दस बजे घटी. अपराधी 15 से 20 की संख्या में व लाठी-डंडे व हथियार से लैस थे. सदर-टू एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार व थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल स्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. गोली कांड की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. आरोपित पक्ष घर छोड़ कर फरार है. थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड छह फूलडोभी ग्राम में आपसी विवाद को लेकर विनोद सिंह से गांव के ही रणजीत सिंह व संजीत सिंह से विवाद हुआ था. रंजीत सिंह व संजीत सिंह ने धमकी दी थी कि 10 मिनट में आकर तुम्हें गोली मार देंगे. 10 मिनट के बाद संजीत सिंह और रंजीत सिंह करीब एक दर्जन अपराधी को लेकर विनोद सिंह के घर के पास पहुंचकर हथियार से फायरिंग करने लगे. गोली की फायरिंग की आवाज सुनकर विनोद सिंह व उनके दोनों पुत्र भाग कर अपनी जान बचायी. घर में मौजूद विनोद सिंह की पुत्री मधु देवी उम्र 25 वर्ष को अपराधियों ने मारपीट कर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों की भीड़ को आता देख सभी अपराधी भागने में सफल हो गये. जख्मी महिला के भाई सुमन कुमार ने बताया कि गौरव झा, संजीत कुमार सिंह और रंजीत सिंह सभी स्मेकर व गांजा का धंधा करता है. अपने घर के पास प्रत्येक दिन पांच दस अपराधी को बैठा कर रखता है. सोमवार की सुबह उनके पिता विनोद सिंह घर के बाहर सड़क पर गए थे. मेरे पिता को देखकर रंजीत व संजीत बोला कि10 -20 कुर्सी यहां लगाओ बैठेंगे तो, मेरे पिता बोले अपराधी यहां क्यों बैठेंगे. इस बात पर संजीत और रंजीत बोले कि तुम ज्यादा बोलते हो 10 मिनट में आकर तुम्हें गोली मार देंगे. तब 15 मिनट के बाद संजीत और रंजीत करीब एक दर्जन अपराधी के साथ पहुंचे घर पर और फायरिंग शुरू कर दिया. जिसमें हमलोग किसी तरह जान बचाकर भागे पर घर में मौजूद मेरी बहन मधु देवी उम्र करीब 25 वर्ष और मेरे जीजा के साथ लाठी व डंटा के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच रणजीत सिंह मेरी बहन पर गोली चला दिया जो घायल हो गई है. कहते हैं एसडीपीओ मामले में सदर -टू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. मामले का संघन जांच की जा रही है. जख्मी महिला इलाजरत है. परिजनों के आवेदन के आधार पर अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
