एमएसपी पर धान बेचने के किसानों को प्रेरित करें: डीएम

एमएसपी पर धान बेचने के किसानों को प्रेरित करें: डीएम

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 10:03 PM

निष्क्रिय पैक्स को सक्रिय करने का निर्देश कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर के सभागार में जिला टास्क फोर्स अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बताया गया कि सहकारिता विभाग द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अन्तर्गत किसानों से धान.खरीदारी की अवधी एक नवम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित है. उत्तर बिहार के जिलों में एक नवम्बर 2025 से जिले के निबंधित किसानों से धान की खरीदारी की जायेगी. इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान 2369 रूपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान 2389 प्रति क्विंटल संसूचित किया गया है. रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल तथा गैर- रैयत किसान अधिकतम 100 क्विंटल धान की बिक्री कर सकते है. धान की बिक्री के लिए नमी की मात्रा अधिकतम 17 प्रतिशत निर्धारित है. धान की खरीदारी कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से किया जाना है. निबंधन दिनांक 15 सितम्बर 2025 से प्रारंभ है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गत बैठक में धान खरीद के लिए चयनित 117 पैक्स व व्यापार मंडलों में से 49 पैक्स व व्यापार मंडल सक्रिय है. जिनके द्वारा 190 किसानों से 1616.00 मैट्रिक टन धान की खरीदारी की गयी है. शेष 68 समितियों को दो दिनों के अन्दर सक्रिय करते हुए किसानों से धान की खरीदारी करने का निर्देश सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को दिया गया. निबंधित किसानों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में निबंधित कुल किसानों की संख्या 2958 है तथा 117 चयनित पंचायतों में से 94 पंचायत.में निबंधित किसानों की संख्या 2480 है तथा 23 पंचायत में निबंधित किसानों की संख्या शून्य है. धान बेचने के लिए किसानों से डोर टू डोर करें संपर्क बैठक में डीएम ने गत वर्ष के निबंधित किसानों से डोर टू डोर सम्पर्क कर या सभा कर उन्हे सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा धान बेचने प्रक्रिया एवं धान क्रय केन्द्र से अवगत कराते हुए दैनिक रूप से निबंधित किसानों की संख्या बढाने तथा प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड में दो से तीन समितियों को धान की खरीदारी के लिए सक्रिय करने के निर्देश सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक को दिया. धान की बिक्री करने वाले किसानों के भुगतान की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि धान की बिक्री करने वाले 188 किसानों में से 124 किसानों का भुगतान एडवाईस जनरेट है. जिसमें से 47 किसानों का भुगतान हुआ है. सभी किसानों को धान बिक्री के तुरंत बाद एडवाईस जनरेट करने तथा उनके बैंक खाता में नियमानुसार 48 घंटे के अन्दर भुगतान करने का निदेश प्रबंध निदेशक डीसीसीबी कटिहार एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, कटिहार को दिया गया. राईस मिल के सत्यापन का निर्देश समीक्षा बैठक में खरीद धान के मिलिंग के लिए निबंधित अरवा एवं उसना राईस मिल के सत्यापन को लेकर संयुक्त जांच दल को निर्देश दिया गया. जांच के क्रम में मिल की क्षमता का नियमानुसार सही-सही आकलन करने का निर्देश संयुक्त जांच दल को दिया गया. इस क्रम में मिलवार चेक लिस्ट तैयार करने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया. मिलिंग चावल की प्राप्ति के लिए गोदाम की साफ-सफाई कराने एवं आवश्यक उपकरण गोदाम पर उपलब्ध कराने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता अधिप्राप्ति, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, जिला कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक एवं अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार, बारसोई एवं मनिहारी एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है