पीएनआई व एनआई वर्क को लेकर तीन दर्जन से अधिक ट्रेन रहेंगी रद्द

पीएनआई व एनआई वर्क को लेकर तीन दर्जन से अधिक ट्रेन रहेंगी रद्द

By RAJKISHOR K | April 25, 2025 7:18 PM

– कुछ ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से कटिहार पूर्व रेलवे के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर पीएनआई व एनआई वर्क को लेकर तीन दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द रहेगी तो कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने टुडे ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के टी 61 एनआई वर्क मालदा टाउन स्टेशन पर होने को लेकर कटिहार रेल मंडल एवं एनएफ रेलवे के मुख्य स्टेशन से परिचालित 40 ट्रेनों को रद्द किया गया है. सात ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी. जबकि आधा दर्जन ट्रेन पुनः निर्धारित चलेगी. कौन-कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द सीनियर डीसीएम ने बताया कि कटिहार- हावड़ा एक्सप्रेस 13034 तेरह अगस्त को एवं 13033 चौदह अगस्त को रद्द रहेगी. 55702 कटिहार- मालदा पैसेंजर ट्रेन 10 से 13 अगस्त तक रद्द रहेगी. जबकि 55701 मालदा- कटिहार पैसेंजर ट्रेन 11 से 13 अगस्त तक रद्द रहेगी. 15712 हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को तथा ट्रेन नंबर 157 11 हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 12 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 13033 हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन 12 अगस्त तथा 13034 कटिहार- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 13 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 12041 हावड़ा- एनजेपी शताब्दी एक्सप्रेस 13 अगस्त एवं 12042 एनजेपी- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 12363 हल्दीबाड़ी- कोलकाता एसएफ एक्सप्रेस 12 अगस्त तथा ट्रेन नंबर 12364 कोलकाता- हल्दीबारी एसएफ एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 13159 कोलकाता- जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त एवं 13160 जोगबनी- कोलकाता एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 13163 सियालदह- सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 9 से 11 अगस्त, ट्रेन नंबर 13169 सियालदह- सहरसा 12 अगस्त को रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 13164 सहरसा- सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 10 से 12 अगस्त तथा ट्रेन नंबर 13170 सहरसा- सियालदह 13 अगस्त को रद्द रहेगी. इसके अलावा हावड़ा- राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, हावड़ा- बालूरघाट, तीस्ता- तोरसा एक्सप्रेस, कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस, कंचन कन्या एक्सप्रेस, कंचनजंगा एक्सप्रेस, काजीरंगा एक्सप्रेस बालूरघाट- सियालदह एक्सप्रेस, पुरी- कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा टाउन- एनजेपी एक्सप्रेस, बालू घाट- मालदा पसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अतिरिक्त सात ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा आधा दर्जन ट्रेन पुन निर्धारित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है