मोहल्ला टोला लघु फिल्म छूट भैया नेता पर आधारित

मोहल्ला टोला लघु फिल्म छूट भैया नेता पर आधारित

By RAJKISHOR K | November 2, 2025 8:11 PM

कटिहार मोहल्ला टोला कहानी शृंखला के अंतर्गत निर्मित लघु फिल्म नेताजी का खास आदमी अपने हास्य और व्यंग्य के अनोखे मिश्रण से समाज की वास्तविकता को उजागर करती है. यह लघु फिल्म वरिष्ठ लेखक शशिकांत मिश्रा की कहानी पर आधारित है. जिसे बड़े ही संजीदगी और रचनात्मकता से पर्दे पर उतारा गया है. फिल्म में आज के दौर की राजनीति और मोहल्लों में पनपते छुटभैया नेताओं की मानसिकता को व्यंग्यात्मक ढंग से दर्शाया गया है. यह कहानी बताती है कि कैसे सामान्य मोहल्लों में खुद को नेताजी का खास आदमी कहने वाले लोग समाज में दिखावे और प्रभाव की राजनीति करते हैं. हास्य के माध्यम से यह फिल्म एक प्रेरणादायक संदेश देती है कि युवा वर्ग को अंधानुकरण से बचते हुए सच्चाई और कर्मशीलता की राह पर चलना चाहिए. फिल्म में अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं से योगदान देने वाले प्रमुख कलाकार फिल्म में अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं से योगदान देने वाले प्रमुख कलाकार में अनिल चमरिया, गुलशन कुमार सिंह, अंजली कुमारी, साहिल मनसानी, सौरभ तिवारी, अभिषेक तेजस्वी, आलोक कुमार, कुमार सत्यम, आकाशदीप, अभिनव पॉल, विकास आर्यन, सुकेश कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण ठाकुर, अनिकेत पासवान, मिथिलेश कुमार, चंदन केसरी, तूफान कुमार, श्याम देव राय, तेज नारायण राय आदि है. फिल्म का फिल्मांकन मनीष कुमार झा, अभिनव पॉल एवं राहुल कुमार द्वारा किया गया है.संगीत कुमार सत्यम एवं दीप मालाकार ने दिया है. फिल्म के संपादन का कार्य अभिनव पॉल ने किया है.मेकअप का कार्य अंजली कुमारी एवं माधुरी कुमारी के द्वारा किया गया. फिल्म का निर्देशन आलोक कुमार ने किया है. नेताजी का खास आदमी सिर्फ एक हास्य फिल्म नहीं, बल्कि समाज और राजनीति के दोहरे चरित्र पर गहरी चोट करती हुई एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली व्यंग्यात्मक प्रस्तुति है. यह लघु फिल्म मोहल्ला टोला शृंखला की अगली कड़ी के रूप में दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक सामाजिक संदेश भी प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है