फलका में तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को कुचला, मौत
फलका में तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को कुचला, मौत
फलका में तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को कुचला, मौतमुआवजे की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक किया सड़क जाम फलका शनिवार की देर रात करीब 11 बजे जिले के फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर रंगाकोल गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अम्मो जर्रा उम्र-45 वर्ष वार्ड संख्या -11 सालेहपुर निवासी के रूप में हुई. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे के लिए स्टेट हाइवे-77 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे. जानकारी के अनुसार मृतक अम्मो जर्रा, सालेहपुर निवासी रंगाकोल गांव से वापस घर सालेहपुर पैदल लौट रहा थे. इसी दौरान स्टेट हाइवे-77 पर मुसापुर रंगाकोल गांव समीप पोठिया की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटना में अम्मो जर्रा की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
