एनएफआर: महिला व पुरुष बास्केटबॉल में दिखा रहे जोहर

एनएफआर: महिला व पुरुष बास्केटबॉल में दिखा रहे जोहर

By RAJKISHOR K | November 5, 2025 7:08 PM

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित लिए 68 वां पुरुष एवं 48 वीं महिला अखिल भारतीय अंतर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी की. तीन नवंबर से शुरू चैंपियनशिप 11 नवंबर तक मुख्यालय स्थित एनएफआरएसए के इंडोर स्टेडियम में चल रहा है.भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया है. चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने देश भर से आए वरिष्ठ अधिकारियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में किया. महाप्रबंधक ने सभी टीमों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत कर उन्हें एक रोमांचक व सफल टूर्नामेंट के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं. इस वर्ष के चैंपियनशिप में कुल 20 पुरुष टीमें और 14 महिला टीमें भाग ले रही हैं. रेफरी, चयनकर्ता व पर्यवेक्षकों सहित 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं. 3 से 10 नवंबर तक पुरुष चैंपियनशिप के मैच और 6 से 11 नवंबर तक महिला चैंपियनशिप के मैच निर्धारित है. भाग लेने वाली पुरुष टीमों में एनएफआर, एनआर, आईसीएफ, ईआर, डब्ल्यूआर, सीआर, डब्ल्यूसीआर, एससीआर, बीएलडब्ल्यू, आरडीएसओ, एसईसीआर, पीएलडब्ल्यू, एनईआर, ईसीआर, एनडब्ल्यूआर, सीएलडब्ल्यू, मेट्रो, आरपीएफ, आरसीएफ और एसआर शामिल हैं. महिला टीमों में एनएफआर, एससीआर, एसडब्ल्यूआर, सीआर, एसईसीआर, एनआर, डब्ल्यूआर, ईआर, एनईआर, एनडब्ल्यूआर, सीएलडब्ल्यू, आईसीएफ, एसआर और ईसीआर शामिल हैं. टूर्नामेंट के सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा कुल 27 रेफरी नामित किए गए हैं, जिन्हें 6 चयनकर्ताओं और दो पर्यवेक्षकों का सहयोग मिलेगा. अखिल भारतीय अंतर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप भारतीय रेलवे के खेल कैलेंडर में सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है, जो प्रतिभावन बास्केटबॉल खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें निखारने का एक मंच प्रदान करता है. खेल और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध एनएफआर को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर काफी गर्व है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है