फलका में गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

फलका में गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

By RAJKISHOR K | August 25, 2025 7:22 PM

– प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने के लिए की अपील फलका गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर फलका थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष शादाब आलम ने किया. बीडीओ सन्नी सौरभ, सीओ शौमी पोद्दार उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि गणेश पूजा सभी लोग शांतिपूर्ण आपसी भाई चारे के साथ मोहब्बत का पैगाम देते हुए मनायें. कोई भी त्योहार एक दूसरे को आपसी सौहार्द पैदा कराती है. अंचलाधिकारी ने प्रतिनिधियों से कहा कि पूजा क़ो शांतिपूर्ण मनाने में आप की भागीदारी अहम है. अफवाह पर ध्यान नहीं दें. असमाजिक तत्त्वों को देखते ही प्रसाशन को सूचना दें. कोई भी त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. अपर थाना अध्यक्ष ने कहा गणेश पूजा शांति पूर्ण मनाने में पुलिस हमेशा तत्पर है. हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी. कही भी कोई हुड़दंग करता है पुलिस को फौरन खबर करें. पुलिस वहां तुरंत पहुंचेगी. हुड़दंग करने वाले किसी भी हाल में बख्से नहीं जायेंगे. प्रशासन ने गणेश पूजा समिति से क़लश यात्रा एवं विसर्जन की जानकारी ली. शांति समिति बैठक का मंच संचालक संजय झा ने किया. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, मनोज मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, मुखिया बिनोद मिर्धा, राजू नायक, मुखिया प्रतिनिधि, अमित गुप्ता, रविंद्र सिन्हा, संजय झा, राजद अध्यक्ष अनिसुररहमान, भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा, अनुज कुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष, तफसील अहमद, विपिन मंडल, समाज सेवी अकीम आलम, दरोगा कुंदन कुमार, गणेश पूजा के समिति सहित नव युवा संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है