मारवाड़ी युवा मंच, कटिहार शाखा ने नारायण भोज दी
मारवाड़ी युवा मंच, कटिहार शाखा ने नारायण भोज दी
कटिहार मारवाड़ी युवा मंच, कटिहार शाखा समाजसेवा व मानवता से जुड़े कार्यों में अग्रणी रही है. इसी कड़ी में शाखा ने प्रतिमाह दो अवसरों पर नारायण भोज कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है. इसी श्रृंखला की प्रथम कड़ी के रूप में पीछे महीने के उपरान्त रविवार की दोपहर 12:45 बजे श्याम मंदिर परिसर में नारायण भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा के सदस्यों ने सक्रिय रूप से नारायण भोज के तहत जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया. भोजन वितरण के इस पुनीत कार्य में मंच के शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, शाखा सचिव नितेश मित्तल, शाखा कर्मठ सदस्य सुरेश जैनानी, यश गोयल उपस्थित रहे. जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित भाव से योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
