जदयू की बैठक में लिये गये कई निर्णय

जदयू की बैठक में लिये गये कई निर्णय

By RAJKISHOR K | June 22, 2025 7:34 PM

अमदाबाद प्रखंड के रायपुर स्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के आवास पर जदयू के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के जदयू अध्यक्ष कुंज लाल बोसाक के अध्यक्षता में एवं नगर पंचायत अमदाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष फूलचंद मंडल उर्फ राजीव कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जदयू के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन भी मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ स्तरीय कमेटी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक किया जाना है एवं पार्टी विस्तारीकरण करना है. बैठक में रघुनाथ पासवान,मंगोली देवी, विष्णु कुमार, अनिल मंडल, पुष्पा देवी , मदन मंडल सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है