आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में लायें तेजी अन्यथा होगी कार्रवाई, एसडीओ
आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में लायें तेजी अन्यथा होगी कार्रवाई, एसडीओ
बारसोई आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे कर्मी को भी आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर बारसोई अनुमंडल प्रशासन द्वारा गुरुवार को प्रखंड सभा भवन में पीडीएस डीलरों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता एसडीओ दीक्षित श्वेतम कर रहे थे. बैठक में सभी पीडीएस डीलर को आयुष्मान कार्ड बनाने तेजी लाने के निर्देश दिए गये. साथ-ही-साथ कार्य में लापरवाही बरतने वाले पीडीएस डीलर पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. एसडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर यह एक महत्वपूर्ण योजना है. जिससे कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में परिवार के जितने भी सदस्य का नाम है. सब का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाना है. इसके साथ-ही-साथ ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है. उनका नाम राशन कार्ड में नहीं है वे भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर कर सकते हैं. उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जो आयुष्मान कार्ड बनाने के योग्य है. उन्हें जागरुक करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करें. उन्होंने सभी राशन कार्ड धारी तथा 70 वर्ष के बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि वह इस सुविधा का अवश्य लाभ उठावें. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रत्येक पंचायत के चिन्हित सरकारी भवनों में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
