हसनगंज में कीड़ों के आतंक से मक्का उत्पादक किसान परेशान
हसनगंज में कीड़ों के आतंक से मक्का उत्पादक किसान परेशान
हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में अगेत मक्का उत्पादक किसान इन दिनों कीड़ों के आतंक से परेशान हैं. इसी बीच कुछ क्षेत्रों में किसानों के खेतों में कीड़ों का प्रकोप देखने को मिल रहा है. किसान परेशान हैं. किसानों के अनुसार कीटों के कारण पौधों की पत्तियां क्षतिग्रस्त हो रही है. उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है. कृषि विभाग की ओर से भी ऐसे खेतों का निरीक्षण कर आवश्यक सलाह दिए जाने की मांग उठ रही है. किसानों ने तेजी से कीट नियंत्रण के उपाय उपलब्ध कराने और तकनीकी मार्गदर्शन की आवश्यकता पर जोर दिया है. कई किसानों ने कहा कि ऊंचे इलाको के खेतों में मक्का और सरसों की फसल में अच्छा रंगत है. अभी नीचे के इलाकों में पानी जमा है. ज्यादा नुकसान ढेरुआ और बलुआ पंचायत के किसान हैं. इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीषा यादव ने बताई कि मक्का की रोपनी लगभग 1117 हेक्टेयर भूमि में व सरसों करीब 429 हेक्टेयर भूमि में बुआई की गई हैं. इन दोनों फसलों के लिए फिलहाल अभी अच्छा मौसम है. उन्होंने कहा कि जिस भी किसानों के खेतों में लगे मक्का फसल में किसी तरह की कीट लग रहा हैं तो कारण बता कर उन के सही पहचान कर दवाई छिड़काव बताया जायेगा. कीट अलग अलग प्रकार के होते हैं. और कभी फसलों में बीमारी भी आती है. इसे देख कर ही दवाई का छिड़काव फसल में करना पड़ता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
