महाकाल सेना की बैठक, संगठन की मजबूती पर बल

महाकाल सेना की बैठक, संगठन की मजबूती पर बल

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:01 PM

कटिहार महाकाल सेना के निर्णायक समिति की बैठक महाकाल सेना के कार्यालय में रविवार को हुयी. निर्णायक समिति के सदस्य अमित कुमार गुप्ता, शिवानंद सिंह, दिलीप कुमार, संजय झा, राजीव रंजन, चंदन सिंह, संजय मेहता, श्याम रतन आदि उपस्थित हुए. महाकाल सेना के सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी. महाकाल सेना के सदस्यों से कहा, अपने आसपास ऐसे किसी भी प्रकार की गतिविधि जो कि राष्ट्र विरोध, धर्म विरोध, संस्कृति विरोध हो उसे नजर अंदाज न करें. संगठन के संज्ञान में लायें. संगठन से मिलकर उसे प्रशासन को ज्ञान में देना है. महाकाल सेना की ओर से चलाये जा रहे बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों के विरोध कार्यक्रम के संचालन पर विचार किया. अप्रैल में रामनवमी के अवसर पर महाकाल सेना के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि आगामी बैठक में यह निर्णय ले लिया जायेगा कि महाकाल सेना रामनवमी के अवसर पर किस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है