राजधानी व अवध-असम ट्रेन से लावारिस स्थिति में शराब बरामद

राजधानी व अवध-असम ट्रेन से लावारिस स्थिति में शराब बरामद

By RAJKISHOR K | November 1, 2025 6:32 PM

कटिहार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने आरपीएफ के साथ शनिवार को संयुक्त रूप से ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाकर दो ट्रेन से 35.205 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मध् निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद विभाग की जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी लगातार जारी है. उत्पाद विभाग की टीम रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म पर भी आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान जारी रखी है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. अवध-असम एक्सप्रेस एवं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग कर छापेमारी दल ने 25.125 एवं 10.080 लीटर विदेशी शराब लावारिस स्थिति में बरामद किया. उक्त शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर इस बाबत उत्पाद विभाग की टीम ने कांड दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है