लालू का था जंगल राज व नीतीश सरकार का है महाजंगल राज: उदय
लालू का था जंगल राज व नीतीश सरकार का है महाजंगल राज: उदय
फलका विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कोढ़ा विधानसभा के जनसुराज के प्रत्याशी निर्मल पासवान के पक्ष में फलका प्रखंड में रोड शो कर लोगों क़ो जनसुराज के पक्ष में वोट देने की अपील की. कटिहार-पूर्णिया के बॉडर स्थित चंदवा गांव से रोड शो आगाज कर रहटा बरेटा मार्ग होते हुए फलका बाजार स्थित चुनावी कार्यालय में सभा कर संम्पन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने एनडीए और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रदेश पलायन करना अभिशाप हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर जनसुराज की सरकार बनी तो बिहारियों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा. कोढ़ा की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने ने मोकामा विधानसभा में जनसुराज नेता की हुई हत्या की घटना को लेकर कहा कि चुनावी प्रचार के दौरान हत्या होना बहुत ही शर्मनाक बात है. बिहार में अपराधियों के बीच कानून का भय खत्म हो चुका है. फिर से महा जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लालू जी का जंगल राज था अब नीतीश सरकार में महा जंगल राज की शुरुवात हो चुकी है. जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क बरारी विधानसभा चुनाव में जनसुराज प्रत्याशी प्रीतम प्रसुन के पक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बड़ी मैसदीरा सहित प्रखंड क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से जनसुराज के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
