सालमारी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा का अभाव, मॉडल स्टेशन बनने की मांग
सालमारी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा का अभाव, मॉडल स्टेशन बनने की मांग
फोटो 11 कैप्शन- आफताब आलम फोटो 12 केप्शन-शिव कुमार अग्रवाल फोटो 13 कैप्शन- हाजी मरगुबुल हक फोटो 14 कैप्शन- मेराज आलम बलिया बेलौन बारसोई रेलखंड में स्थित सालमारी एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. सालमारी को अब मॉडल स्टेशन का दर्जा मिल गया है. ऐसे में लोगों की आशा जगी है. साथ ही इस रूट का रेल ट्रैक दोहरीकरण हो रहा है. वर्तमान में यहां संसाधन का घोर अभाव है. राजस्व के मामले में विभाग को प्रत्येक वर्ष करोडों की आमदनी होती है. लेकिन यात्रियों को सुविधा नाम मात्र का मिल रहा है. स्टेशन के पूरब से आने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म दो तक लिंक रोड से रास्ता खोलने की मांग लोगों ने की है. प्लेटफार्म दो में यात्री शेड का विस्तार नहीं होने से बरसात के दिनों में ट्रेन पर चढने या उतरने में परेशानी होती है. यहां यात्रियों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल, वेटिंग रूम की व्यवस्था कराने की मांग की है. स्टेशन परिसर में आयरन युक्त पानी मिलने से परेशानी होती है. लंबी दुरी की एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को बारसोई या कटिहार जा कर ट्रेन पकड़नी पड़ती है. सिलीगुडी- कटिहार डीएमयू ट्रेन में डब्बा कम होने से भेड़ बकरियों की तरह लोग सफर करने में विवश है. सालमारी एक व्यवसायिक केन्द्र है. प्रत्येक दिन सैकडों व्यवसायों को महानगर जाना पड़ता है. महाविद्यालय में सैकडों छात्रा पढने आती है. मेडिकल के क्षेत्र में सालमारी बडा बाजार है. रेलवे के द्वारा सुविधा नहीं मिलने पर रोगियों को परेशान होना पड़ता है. बलिया बेलौन, कुरूम, शेखपुरा, बधवा निस्ता, बेनीबाडी, बीझारा, रैयांपुर, रिजवानपुर आदि गांव से सैकडों लोग पलायन कर रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेश जाते है. सालमारी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से कटिहार से ट्रेन पकड़नी पड़ती है. यात्रियों ने बताया की सालमारी स्टेशन में यात्री सुविधा बढाने का आश्वासन दिये जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. यह केवल घोषणा तक ही सिमित रहा. सांसद तारिक अनवर से लोगों ने यात्री सुविधा बढाने की मांग की है. कहते हैं जनप्रतिनिधि प्राणपुर विधानसभा के कांग्रेस नेता आफताब आलम ने कहा की सालमारी जैसे रेलवे स्टेशन में वाटर प्युरीफिकेशन का प्लांट पहले ही लग जाना चाहिए था. ताकि यात्रियों को शुद्ध जल सस्ता दर में उपलब्ध हो सके. रेलवे की उदासीनता के कारण यात्रियों को परेशानी होती है. जदयू के शिव कुमार अग्रवाल ने कहा की ऐसे महत्वपूर्ण स्टेशन में आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देने की जरूरत है. ताकि मजदूर, किसान, व्यवसाय आसानी से महानगर की ओर जा सके. कुछ ट्रेन का रूट बदल कर सालमारी होकर चलाये जाने से ठहराव दिया जा सकता है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगुबुल हक ने कहा की सिलीगुड़ी- कटिहार पैसेंजर ट्रेन में डब्बा बढाया जाना जरूरी है. बेलौन मुखिया सह कदवा के मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा की सालमारी स्टेशन अब उच्च श्रेणी का स्टेशन बन गया है. यहां यात्री सुविधा बढने की जरूरत है. सांसद तारिक अनवर से मांग किया है कि रेल अधिकारी के साथ बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की जरूरत है. ताकि इस क्षेत्र के पांच लाख लोगों को रेल यात्रा की सुविधा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
