नगर पंचायत के प्रावि हासिमपुर में सुविधाओं का अभाव

नगर पंचायत के प्रावि हासिमपुर में सुविधाओं का अभाव

By RAJKISHOR K | June 26, 2025 7:28 PM

– महिला शिक्षिका के लिए वाथरूम की नहीं है व्यवस्था – छात्र 120, कमरा चार. एक में आंगनबाड़ी, एक में एमडीएम, बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी बड़ा सवाल बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड तीन में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय हासिमपुर बालक में पठन पाठन के लिए कमरे का अभाव है. शौचालय ऐसा कि घुसना मुश्किल. गंदगी भरा है. मुख्य सड़क से चार फीट नीचे विद्यालय भवन है. जिसके कारण बारिश का पानी सड़क से सीधे विद्यालय में जाता है. पानी का निकास नहीं है. जिसके कारण कक्षा में पानी घुस जाता है. ऐसे में छात्र जायें तो कहां जाये. शिक्षक- शिक्षिका को टिफिन में बैठने तक की जगह नहीं है. महिला शिक्षिका के लिए वासरूम की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण बगल किसी घर में जाना मजबूरी होती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नाहीद बताते है कि कक्षा एक से पांच की पढ़ाई होती है. नामांकित 120 छात्र है. कमरा चार है. जिसमे एक कमरा में आंगनबाड़ी केन्द्र शिप्ट किया गया है. एक कमरा में एमडीएम आदि रखा है. बड़ी मुश्किल से शिक्षक पढ़ाई कराते है. विभाग को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया. लेकिन कोई फायदा नहीं. जबकि बेहतर ढंग से शिक्षा देने के लिए कई शिक्षिका ने योगदान दिया है. लेकिन सुविधा नहीं है संसाधन की कमी है. प्रभारी बीइओ को फोन लगाया. लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. क्या शिक्षा विभाग व नगर पंचायत की चिर निंद्रा खुलेगी. क्या बच्चों के भविष्य की चिंता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है