कटिहार में हथौड़ा लेकर बैंक लूटने आया था लूटेरा, लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा, देखें वीडियो

कटिहार के प्राणपुर प्रखंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महादेवपुर शाखा में मंगलवार को लूट की कोशिश हुई. बताया जाता है कि एक नकाबपोश युवक बैंक में आया और लूट की कोशिश की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 5:40 PM

कटिहार के प्राणपुर प्रखंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महादेवपुर शाखा में मंगलवार को लूट की कोशिश हुई. बताया जाता है कि एक नकाबपोश युवक बैंक में आया और लूट की कोशिश की. उसके पास कोई बंदूक या कट्टा नहीं था बल्कि वो एक हथौड़ा लेकर बैंक लूटने आया था. बैंक में घुसते समय ही उसने हथौड़े से गेट के शीशे तोड़ डाले. अंदर आने के बाद लुटेरा कैशियर से शाखा प्रबंधक तक पर हथौड़ा चलाने की कोशिश की.