कटिहार विधानसभा चुनाव 2025, वाहन चेकिंग अभियान तेज, चालकों में हड़कंप

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025, वाहन चेकिंग अभियान तेज, चालकों में हड़कंप

By RAJKISHOR K | November 8, 2025 6:41 PM

– मुख्य चौक चौराहा पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात कटिहार जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण भय मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अडिग है. विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेज है तो दूसरी ओर सभी चिन्हित स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है. एसपी शिखर चौधरी ने अपराध की रोकथाम एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं. एसपी ने खासकर झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा अस्थाई रूप से बनाए गए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों कार,जीप, ऑटो, मोटरसाइकिल, ट्रक बस सहित अन्य सभी प्रकार के वाहनों की गहनता से चेकिंग करने का निर्देश जारी किए हैं. पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख मार्ग पर जिला पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ चेकिंग अभियान में जुट गई है. जिले से सटे राज्य बंगाल एवं झारखंड तथा भागलपुर, पूर्णिया जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में हर प्रकार के वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यात्री बस, यात्री कार ऑटो तक की भी तलाशी ली जा रही है. मुख्य चौक-चौराहों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे पुलिस प्रशासन की ओर से चिन्हित स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सजग एवं सतर्क है. चुनाव को कोई प्रभावित न कर सके तथा निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की छापेमारी एवं चेकिंग अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है