कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर पर कल करेंगे योगदान
कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर पर कल करेंगे योगदान
– सात विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन डिस्पैच सेंटर निर्धारित कटिहार जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब अंतिम चरण में है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री सहित डिस्पैच सेंटर को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने डिस्पैच आदेश जारी किया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर कटिहार जिला अन्तर्गत कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी एवं कोढ़ा में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण में दिनांक 11-11-2025 को मतदान निर्धारित है. निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग, बिहार पटना द्वारा पूर्व निर्गत निर्देश के अनुसार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर पीसीसीपी की व्यवस्था नहीं है. वर्तमान व्यवस्था के अनुसार मतदान सामग्री एवं ईवीएम व वीवीपैट र्न पीठासीन पदाधिकारी व मतदान दल को डिस्पैच केन्द्र पर उपलब्ध कराया जाना है. कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन डिस्पैच सेंटर स्थापित किये गये है. कटिहार, मनिहारी व बरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति तीनगछिया, कदवा, बलरामपुर व प्राणपुर के लिए दर्शन साह महाविद्यालय तथा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. डिस्पैच सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति तीन गछिया के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपदा को बनाया गया है. डिस्पैच सेंटर दर्शन साह महाविद्यालय में नगर आयुक्त तथा अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी. वरीय पदाधिकारी रखेंगे नजर प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी का यह दायित्व है कि शनिवार को पूर्वाह्न में आवंटित डिस्पैच केन्द्र पर भ्रमण कर आदेश में वर्णित सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करेंगे एवं उसके अगले दिन दिनांक 09-11-2025 तथा 10-11-2025 को डिस्पैच केन्द्र पर उपस्थित रहकर सभी मतदान दल को डिस्पैच कराना सुनिश्चित करेंगे. जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी बरारी एवं कोढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी तथा माईक्रो प्रेक्षक दिनांक 09-11-2025 को पूर्वाह्न 08:00 बजे संबंधित डिस्पैच केन्द्र पर योगदान करेंगे तथा योगदान के उपरान्त अंतिम नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. इसके बाद आवंटित मतदान केन्द्र से संबधित मतदान सामग्री का थैला आदि प्राप्त करेंगे एवं पुनः दिनांक 10-11-2025 को पूर्वाह्न 08:00 बजे संबंधित डिस्पैच केन्द्र से मतदान केन्द्र के आवंटित ईवीएम व वीवीपैट र्न एवं विशेष पैकेट आदि प्राप्त कर वाहन कोषांग से सम्बद्ध वाहन एवं पुलिस सुरक्षा के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे. कार्मिक प्रबंधन कोषांग का दायित्व डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनांक 09-11-2025 को सभी संबंधित डिस्पैच केन्द्र पर मतदान कार्मिकों का योगदान कराने, नियुक्ति पत्र निर्गत करने के लिए कार्मिक कोषांग का दायित्व भी निर्धारित किया गया है. आदेश के अनुसार डिस्पैच केन्द्र पर मतदान कर्मियों के योगदान स्थल पर कर्मियों की बैठने की जगह इस प्रकार निर्धारित की जायेगी कि मतदान दल के सभी सदस्य एक साथ बैठ सके. प्रत्येक मतदान दल के चिन्हित स्थल के कुर्सी व टेबुल पर लेबल चिपकाकर अथवा अन्य तरीके से प्रदर्शित किया जायेगा. ताकि मतदान पदाधिकारी को अपने आवंटित स्थान को खोजने में परेशानी न हो. विधान सभावार एवं मतदान दलवार कर्मियों के योगदान व उपस्थिति अंकित करने तथा नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. योगदान एवं नियुक्ति पत्र वितरण के लिए प्रत्येक काउंटर पर एक से दो कर्मी की प्रतिनियुक्त करेंगे, जो उनके टेबुल पर उनका योगदान करा कर नियुक्ति पत्र हस्तगत करायेंगे. किसी मतदान कर्मी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में सुरक्षित मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त के लिए एक पदाधिकारी एवं चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर कर्मियों के योगदान के लिए उदघोषणा की व्यवस्था करेंगे. सुरक्षित मतदान कर्मियों के बैठने के लिये समुचित व्यवस्था करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
