कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: एक भी घुसपैठिये के नाम मतदाता सूची में नहीं रहने दिया जायेगा, हिमंत बिस्वा
कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: एक भी घुसपैठिये के नाम मतदाता सूची में नहीं रहने दिया जायेगा, हिमंत बिस्वा
– हिन्दुओं को एक होकर वोट देने की अपील – दस हजार की स्कीम ने महिला सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा बरारी बरारी प्रखंड के भगवती मंदिर बरारी हाट मेला मैदान में बरारी विधानसभा से एनडीए से जदयू प्रत्याशी विजय सिंह के पक्ष में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने गुरुवार को चुनाव प्रचार किया. कहा, सीमांचल हीं नही प्रदेश व देश से घुसपैठियों को बहार करना व उसको मतदाता सूची से हटाने के बाद हीं एनडीए अस्थिर होगा. एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा. हिन्दुओं को आहवान कर कहा कि एक जुट होकर विजय सिंह को विजय बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश की विकास की बयार से पूरा बिहार विकसित बिहार बना है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की महिला सशक्तिकरण की स्कीम को मोदी जी ने धरातल पर लाया. महिला उद्यमी को दस हजार देकर रोजगार से जोड़ा है. उन्होंने लालू- तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे बिहार को जंगल राज में डालकर प्रदेश का सत्यानाश किया. जिसे नीतीश ने पटरी पर लाया काफी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री बिस्वा ने जदयू प्रत्याशी विजय सिंह को माला पहनाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. सभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके पर विधानसभा के तीनों प्रखंड के एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
