कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोग अलग-अलग भेष भूषा में सुनने पहुंचे
कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोग अलग-अलग भेष भूषा में सुनने पहुंचे
हसनगंज प्रखंड स्थित भासना पुल के समीप सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ. भव्य अभिवादन के बीच प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित आमलोगों में जबरदस्त उत्साह व खुशी का माहौल देखा गया. स्थानीय भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल व महामंत्री गौतम कुमार आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री का कटिहार जिले में आगमन होना पूरे जिले के लिए नए विकास कार्यों की सौगात लेकर आया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का हमारे प्रखंड व पंचायत की पावन धरती पर आना अपने आप में एक गौरव की बात है. गौतम कुमार ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के हाथों को मजबूत करने व नया राजनीतिक रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने बताया कि लोग दूर-दूर से आकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने पहुंचे और अपने नेता की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल छा गया. कार्यकर्ताओं के चेहरों पर उल्लास झलक रहा था. लाखों की संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में जोरदार उत्साह दिखाया. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उत्साह चरम पर दिखाई दिया. इसी बीच मकईपुर निवासी एक जबरदस्त मोदी फैन ने साइकिल पर सवार होकर सभा स्थल की ओर प्रस्थान किया. उन्होंने अपनी साइकिल के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया था और रास्ते भर मोदी माय माहौल बना रहा. हर ओर मोदी लहर है. जैसे नारे लगाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि जिले में नरेंद्र मोदी जी का आगमन अपने आप में गर्व की बात है. पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
