कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रधानमंत्री की चुनावी सभा आज, चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रधानमंत्री की चुनावी सभा आज, चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
कटिहार. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. कटिहार -पूर्णिया मुख्य पथ के भासना के समीप आयोजित जगबंधु अधिकारी मैदान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही एसपीजी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी सहित एसपीजी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर कार्यक्रम की तैयारी तथा सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. इस बीच जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी की गयी है. संयुक्त आदेश के अनुसार करीब 170 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गयी है कि परिंदा भी पर न मार सके.डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ जमा होने की सम्भावना है और प्रायः देखा गया है कि आम लोग उनके बैठने कि लिए निश्चित किये गये स्थान को छोड़कर मंच के आस-पास जमा होने का प्रयास करते है. जिसके कारण विधि-व्यवस्था उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है. विशिष्ट अतिथियों को भी असुविधा होती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह उचित नही है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित लोगों के लिए वीआईपी प्रवेश द्वार अलग से बनाया गया है. जिस पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वीआईपी द्वार से वीआईपी ही प्रवेश करें. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अपराह्न 2.35 बजे सहरसा से कटिहार के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए हेलीपैड पर प्रधानमंत्री अपराह्न 3.20 बजे उतरेंगे. वहां से वीआईपी वाहन से वह कार्यक्रम स्तर पर पहुंचेंगे. अपराह्न 3.30 बजे से 4.10 बजे तक चुनावी सभा होगी. जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे तथा जन समूह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री अपराह्न 4:25 बजे कटिहार के कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये हेलीपैड से पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. डीएम- एसपी से जारी किया निर्देश, दिन भर तैयारी का लेते रहे जायजा डीएम व एसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति सोमवार के पूर्वाहन 09:00 बजे से प्रधानमंत्री की वापसी के उपरान्त सभा स्थल पर एकत्रित भीड़ को शान्तिपूर्ण तरीके से निकलने तक की अवधि के लिए की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एक पूरे कार्यक्रम स्थल के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे. उनका दायित्व होगा कि पूरे कार्यक्रम स्थल का आकलन कर आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति ससमय करना सुनिश्चित करेंगे. यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को पूर्वाह्न 09:00 बजे निश्चित रूप से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित करायेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं सादे लिबास में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी निश्चित रूप से निर्गत पास एवं अपने परिचय-पत्र के साथ रहेंगे. अत्याधिक भीड़ को लेकर तैयारी मुकमल डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ जमा होने की सम्भावना है और प्रायः देखा गया है कि आमलोग उनके बैठने कि लिए निश्चित किये गये स्थान को छोड़कर मंच के आस-पास जमा होने का प्रयास करते है. जिसके कारण विधि-व्यवस्था उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है. विशिष्ट अतिथियों को भी असुविधा होती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह उचित नही है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित लोगों के लिए वीआईपी प्रवेश द्वार अलग से बनाया जाय. जिस पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वीआईपी द्वार से वीआईपी ही प्रवेश करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
