कटिहार विधानसभा 2025 : हॉट सीट कटिहार विधानसभा: एनडीए व इंडिया गठबंधन को सता रहा अपनों की चुप्पी

कटिहार विधानसभा 2025 : हॉट सीट कटिहार विधानसभा: एनडीए व इंडिया गठबंधन को सता रहा अपनों की चुप्पी

By RAJKISHOR K | November 5, 2025 6:51 PM

कटिहार विधानसभा 2025 : कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. यूं तो जिले के जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तापमान काफी बढ़ने लगा है. पर कटिहार विधानसभा सीट को हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है. वर्ष 2020 के चुनाव में भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने का अवसर भी मिला. यही वजह है कि इस सीट पर सबकी नजर है. आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व ने फिर से तारकिशोर पर भरोसा जताया है तथा पांचवीं बार मैदान में उतारा है. उल्लेखनीय है कि तारकिशोर वर्ष 2005 से लगातार यहां से विधायक चुने जाते रहे है. दूसरी तरफ महागठबंधन ने इस सीट पर नये चेहरे पर भरोसा जताया है. साथ समीकरण भी कुछ बदला बदला नजर आ रहा है. दरअसल महागठबंधन में पिछले कुछ चुनावों से यह सीट राजद की परंपरागत मानी जाती रही है तथा यहां से राजद से पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो चुनाव लड़ते रहे है. आसन्न विधानसभा चुनाव की स्थिति काफी बदल गयी है. इस बार महागठबंधन से यह सीट वीआईपी के खाते में गयी है. वीआईपी ने भाजपा के विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के पुत्र सौरव कुमार अग्रवाल की टिकट देकर मैदान में उतारा है. सौरव युवा है और पहली बार चुनावी मैदान में उतरे है. सौरव की मां नगर निगम की मेयर है. इधर राजद से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो निर्दलीय चुनाव मैदान डटे है. जन सुराज पार्टी से डॉ गाजी शारिक अहमद चूनावी मैदान कूद पड़े है. इस सीट पर रोमांचक मुकाबला की स्थिति बनी है. हालांकि इस चुनाव कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. जिसमें भाजपा के तारकिशोर प्रसाद, वीआइपी के सौरव अग्रवाल, जन सुराज पार्टी के डॉ गाजी शारिक अहमद, आप के राजेश गुरनानी, केआईएमआईआईएम अहमद रजा, बीजेजेपी के झंट्टू उरांव, पीपीआईडी के मनीषा कुमारी, निर्दलीय डॉ रामप्रकाश महतो, जनार्दन सिंह, संजय सिंह व समीर कुमार झा शामिल है. दो दशक से भाजपा का है कब्जा कटिहार सीट पर अब तक कुल 18 चुनाव हो चुके हैं, जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल है. यह विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है. अब तक इस सीट पर कांग्रेस ने पांच बार जीत दर्ज की है. जबकि जनसंघ-भाजपा ने छह बार जीत हासिल की है. जनता पार्टी, जनता दल व राजद का इस सीट पर चार बार कब्जा रहा है. उठने लगे है स्थानीय मुद्दे विधानसभा चुनाव के गहमा गहमी के बीच स्थानीय मुद्दा भी लोग उठाने लगे है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी इलाका एक प्रमुख हिस्सा माना जाता है. शहरी क्षेत्र में इस बार जिस तरह से जलजमाव हुआ है. शहर में जल निकासी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. वह इस चुनाव में मुद्दा बनकर सामने आ रहा है. उद्योग भी यहां का बड़ा मुद्दा है. अबतक कोई बड़ा उद्योग कटिहार में नहीं लगा है. साथ ही यहां की शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि भी चुनाव का एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है. शहर में जाम की समस्या भी एक बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा भी कई ज्वलंत समस्याओं को भी स्थानीय लोग उठाने लगे है. वर्तमान में मतदाता ————– कुल मतदाता- 261640 पुरूष मतदाता- 135568 महिला मतदाता- 126069 अन्य मतदाता- 03 कुल मतदान केंद्र- 339 फ्लैश बैक-2020 ——- वर्तमान कुल मतदाता- 273824 2020 में विधायक- तारकिशोर प्रसाद (भाजपा) कुल मत- 82669 दूसरे नंबर पर- डॉ रामप्रकाश महतो (राजद) कुल मत- 72150 तीसरे नंबर पर- कलीमुद्दीन अंसारी (निर्दलीय) कुल मत- 2533 2015 का परिणाम- तारकिशोर प्रसाद (भाजपा) अबतक कटिहार के विधायक —————— 1952 सुखदेव नारायण सिन्हा- कांग्रेस 1957 सुखदेव नारायण सिन्हा- कांग्रेस 1962 सुखदेव नारायण सिन्हा- कांग्रेस 1967 जगबंधु अधिकारी- जनसंघ 1969 सत्य नारायण विश्वास- एसएसपी 1972 राजकिशोर सिंह- सीपीआई कांग्रेस 1977 जगबंधु अधिकारी- जनता पार्टी 1980 सीताराम चमरिया- कांग्रेस 1985 सत्यनारायण प्रसाद- कांग्रेस 1990 प्रो रामप्रकाश महतो- जनता दल 1995 जगबंधु अधिकारी- भाजपा 2000 प्रो रामप्रकाश महतो- राजद 2005 प्रो रामप्रकाश महतो- राजद 2005 तार किशोर प्रसाद- भाजपा 2010 तार किशोर प्रसाद- भाजपा 2015 तार किशोर प्रसाद- भाजपा 2020 तारकिशोर प्रसाद- भाजपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है