काढागोला स्टेशन भवन का निर्माण प्लेटफार्म स्तर तक पहुंचा

काढागोला स्टेशन भवन का निर्माण प्लेटफार्म स्तर तक पहुंचा

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:23 PM

बरारी पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के बरौनी- कटिहार के मध्य बरारी प्रखंड के काढागोला स्टेशन का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना से हो रहा है. नये स्टेशन भवन का निर्माण कार्य तीव्रगति से संवेदक एवं रेल इंजीनियरिंग विभाग की निगरानी में किया जा रहा है. स्टेशन के भवन निर्माण कार्य प्लेटफार्म लेवल तक पहुंच गया है. रेल इंजीनियर बताते है कि भूकंपरोधी भवन निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है. निर्माण कार्य जब पूरा होगा तो स्टेशन की खूबसूरती काफी बढ़ जायेगी. प्लेटफार्म 1, 2, 3 का निर्माण पूरा हो चुका है. चार यात्री शेड का फाउण्डेशन तैयार है. फूटओवर ब्रीज तीनों प्लेटफार्म पर रैम्प का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जो प्लेटफार्म एक पर अभी शुरू नहीं किया गया है. तीनों प्लेटफार्म पर यूरेनिकल, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था को पूर्ण किया जाना है. प्लेटफार्म पर प्रचूर मात्रा में रोशनी की व्यवस्था की जानी है. नये भवन के पूरा होने के साथ स्टेशन से रेलवे समपार तक सड़क निर्माण भी किया जायेगा. रेलवे की आवंटित दुकाने को एक जगह व्यवस्थित करने को रेल विभाग सजग है. लोगो में काफी उत्साह है कि थोड़ा कष्ट सहने के बाद स्टेशन पर सुविधा मिलने के बाद आराम ही आराम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है