बीए पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा पूर्णिया में देंगे कटिहार के छात्र
बीए पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा पूर्णिया में देंगे कटिहार के छात्र
– जिले के नौ कॉलेज के लिए बनाये गये हैं पूर्णिया में दो परीक्षा केंद्र – 27 फरवरी से दोनों पालियाें में आयोजित की जायेगी परीक्षा कटिहार स्नातक पार्ट टू 2025 की विशेष परीक्षा 27 फरवरी से होगी. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कटिहार जिले के चार अंगीभूत व पांच सम्बद्ध कुल नौ महाविद्यालयों के छात्र पूर्णिया के दाे परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पाली में देंगे. पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने एक पत्र जारी कर बताया कि 29 विषयों को दो ग्रुप ए और बी में बांटकर परीक्षा ली जायेगी. ग्रुप ए में पन्द्रह एवं ग्रुप बी में चौदह विषयों को शामिल किया गया है. दो पाली में प्रथम पाली सुबह दस बजे से एक बजे एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा दो दिन 27 एवं 28 फरवरी तक ली जायेगी. जबकि सब्सिडयरी विषयाें की परीक्षा एक मार्च से लेकर 11 मार्च तक आयोजित की जायेगी. जिले के एमजेएम महिला कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर, एसआरसीडी कॉलेज कटिहार, डीएस कॉलेज कटिहार, बीडी कॉलेज बारसोई एवं केबी झा कॉलेज के छात्र- छात्राओं की परीक्षा पूर्णिया कॉलेज में आयोजित की जायेगी. जबकि मनिहारी के आरवाई कॉलेज के छात्र- छात्राओं के लिए पूर्णिया महिला कॉलेज में केन्द्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
