पीएम की भागलपुर सभा का लाइव प्रसारण लोगों ने देखा

पीएम की भागलपुर सभा का लाइव प्रसारण लोगों ने देखा

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:54 PM

बरारी प्रखंड सभाकक्ष बरारी में बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय पंचायत विकास योजना के उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला में 60 लोगों को दिया गया. प्रशिक्षण में भागलपुर से पीएम की सभा का सीधा प्रसारण में भी भाग लिया. बीपीआरओ ने बताया कि पंचायत के विकास योजना का जो पैमाना लक्ष्य आधारित है. उसे किस तरह पूरा किया जाना है बताया गया. साथ हीं पीएम कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट भी बैठक में देखा गया. पंचायत योजना का लक्ष्य को हर हाल में निर्धारित मापदंड पर पूरा करना पंचायत की जिम्मेदारी है. कार्यशाला में सीडीपीओ, अंचलकर्मी, सरपंच अर्जुन सिंह, बकरुदीन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि जोहेर आलम, प्रखंड कर्मी, मुखिया, सरपंच आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है