रेलवे के सेक्शन इंजीनियर के घर कैश सहित पांच लाख के आभूषण की चोरी

सहायक थाना क्षेत्र के साहेब पाड़ा में मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 7:06 PM

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के साहेब पाड़ा में मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे में कार्यरत बीके सिंह रेलवे में सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पत्नी नेहा दास सिल्वर बेल्स स्कूल में शिक्षक है. सुबह घर से दोनों दंपति ड्यूटी पर निकल गये. इसी दौरान उनके क्वार्टर नंबर 231 ई में दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर का खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे. कमरे में लगे ताला को व अलमारी के लॉकर को तोड़कर 20 हजार रुपए नगद व पांच लाख के आभूषण की चोरी चोरों ने कर ली. ड्यूटी से जब पत्नी घर लौटी और में गेट का ताला खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी के लॉकर के बाहर आभूषण के डब्बे सहित अन्य सामान बिखरा पड़ा था. इसकी जानकारी अपने पति को दी. सूचना मिलते ही पति के साथ-साथ स्थानीय लोग वहां पहुंचे तथा जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित परिवार की माने तो अलमीरा में रखें बीस हजार रुपए नगद एवं तकरीबन पांच लाख रुपए के आभूषण की चोरी हुई है. इधर रेलवे क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर रेल कर्मियों में रोष है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है