जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री से मिलकर जीआर राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा

जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री से मिलकर जीआर राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा

By RAJKISHOR K | August 25, 2025 7:30 PM

अमदाबाद अमदाबाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री बिहार सरकार पटना को ज्ञापन सौंपा है. कहा है कि अमदाबाद प्रखंड में जीआर की राशि से 15000 बाढ़ पीड़ित परिवार वंचित रह गये हैं. वर्ष 2024 एवं वर्तमान की वर्ष 2025 में अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भीषण बाढ़ आया था. बाढ़ से प्रखंड के सभी पंचायतों एवं नगर पंचायत अमदाबाद के हजारों परिवार प्रभावित हो गये थे. उन्होंने कहा है कि 15000 बाढ़ पीड़ित परिवार जीआर की राशि से वंचित रह गये हैं. बीते वर्ष भी उक्त परिवारों को जीआर की राशि का लाभ नहीं मिला था. जीआर की राशि से वंचित बढ़ प्रभावित परिवारों को शीघ्र जीआर की राशि दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है