350 वां महान शहीदी गुरुपर्व को जन जागृति यात्रा का स्वागत

350 वां महान शहीदी गुरुपर्व को जन जागृति यात्रा का स्वागत

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 7:18 PM

बरारी श्रीगुरु तेग बहादुर महाराज की 350 वां महान शहीदी दिवस के अवसर श्रीगुरु तेग बहादुर एतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर खालसा युवक दल ने शुक्रवार को जन जागृति यात्रा निकाली. पंजो प्यारो की अगुवाई में प्रखंड क्षेत्रों के सभी गुरुद्वारा साहिब में पहुंची. जन जागृति यात्रा का संगतों एवं प्रबंधकों ने श्रद्धाभाव के साथ स्वागत किया. जन जागृति यात्रा लक्ष्मीपुर से निकलकर गुरुद्वारा हुसैना, राजापाखर, रेखड़ा संगत, कान्तनगर गुरुद्वारा साहिब में स्वागत किया गया. जागृति यात्रा ट्रस्ट गुरुद्वारा भण्डारतल, उचला एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरू बाजार काढागोला साहिब पहुंचा. जहां गुरुद्वारा प्रबंधकों ने पंजो प्यारों को शिरोपा भेंट कर गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष जरनैल सिंह ने अरदास किया. संगतों को नौंवी पातशाही के शहीदी गुरुपर्व में पहुंचने एवं गुरुवाणी का श्रवण कर गुरु की खुशिया प्राप्त करें. जन जागृति यात्रा भ्रमण में बरारी थाना के दिवाकर सरकार दलबल मौजूद रहे. संगतों द्वारा जगह जगह स्वागत भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है